Uttarakhand News : रुद्रप्रयाग जिले में स्थित श्रद्धालुओं की आस्था के केंद्र केदारनाथ धाम ने इस साल यात्रियों की संख्या को लेकर नया रिकॉर्ड बनाया है। आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2025 में लगभग 17 लाख 68 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा केदारनाथ के दर्शन किए। यह संख्या पिछले वर्षों की तुलना में काफी अधिक रही, जो धार्मिक पर्यटन में बढ़ती रुचि को दर्शाती है। मगर इसके साथ ही एक चिंताजनक पहलू भी सामने आया है। यात्रियों की भारी संख्या के बीच गंदगी और कचरे का बोझ भी बढ़ा। जानकारी के अनुसार, हर यात्री ने औसतन डेढ़ किलो (1.5 किग्रा) कचरा छोड़ा, जो पिछले वर्ष की तुलना में करीब 150 ग्राम अधिक है। यह बढ़ोतरी साफ दर्शाती है कि सुविधाओं के विस्तार के बावजूद लोगों की लापरवाही कम नहीं हुई है।
यात्री धाम की पवित्रता बनाए रखने में करें सहयोग
धाम की पवित्रता और प्राकृतिक सौंदर्य को बनाए रखने के लिए स्थानीय प्रशासन और तीर्थ–प्रबंधन समितियां लगातार सफाई अभियान चला रही हैं, लेकिन इतनी बड़ी मात्रा में पहुंचने वाला कचरा बड़ा चुनौती बनता जा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि श्रद्धालु पर्यावरण के प्रति जागरूक नहीं हुए, तो आने वाले वर्षों में बद्रीनाथ–केदारनाथ यात्रा मार्ग पर पर्यावरणीय संकट गहरा सकता है। प्रशासन अब कचरा प्रबंधन को लेकर कड़े कदम उठाने की तैयारी में है। यात्रियों से भी अपील की जा रही है कि वे धाम की पवित्रता को बनाए रखने में सहयोग करें और प्रकृति को नुकसान पहुँचाने वाले व्यवहार से बचें।
सिमरन बिंजोला
