Delhi Blast

Delhi Blast : आमिर राशिद अली हिरासत में, एनआईए करेगी आतंकी साजिश की पड़ताल

Delhi Blast : 10 नवंबर को लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आमिर राशिद अली को हिरासत में लिया है। सोमवार को अदालत ने उसे 10 दिन की एनआईए हिरासत में भेज दिया। अदालत ने सुनवाई के दौरान मीडिया को प्रवेश की अनुमति नहीं दी।

एनआईए आमिर से पूछताछ कर इस आतंकी साजिश के सभी पहलुओं को उजागर करने की कोशिश करेगी। आमिर राशिद अली जम्मू-कश्मीर के पंपोर के संबूरा का रहने वाला है। सूत्रों के मुताबिक, आमिर ने उमर उन नबी के साथ मिलकर दिल्ली में हमला करने की योजना बनाई थी। एनआईए के बयान में कहा गया है, ‘आमिर कार खरीदने में मदद करने के लिए दिल्ली आया था, जिसमें विस्फोटक लगाए गए।’

एनआईए ने यह कार्रवाई दिल्ली पुलिस के केस को अपने हाथ में लेने के बाद की। एजेंसी ने पूरे शहर में व्यापक तलाशी अभियान चलाया और कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे।

10 नवंबर को लाल किले के पास हुए इस कार ब्लास्ट में 13 लोगों की मौत हुई थी और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए थे। यह हमला फरीदाबाद में आतंकी मॉड्यूल के खुलासे के कुछ ही घंटे बाद हुआ, जिसमें डॉक्टर मुजम्मिल और शाहीन समेत सात लोगों को आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

Read more: Delhi car blast: दिल्ली विस्फोट के बाद सुरक्षा कड़ी, लाल किला मेट्रो स्टेशन दोबारा खोला गया

More From Author

UP News Hindi

UP News Hindi: बदायूं में साईं मंदिर के पुजारी की हाथ-पैर बांधकर हत्या

Sheikh Hasina

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री Sheikh Hasina को मानवता के खिलाफ अपराधों में मौत की सजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *