CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को बाबू बनारसीदास विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह में लखनऊ में हुई एक दिलचस्प घटना का किस्सा साझा किया। उन्होंने बताया कि जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान सड़क पर सजावट के लिए रखे गए फूलों के गमले चोरी हो गए थे।
सीएम योगी ने कहा, ‘लखनऊ में जी-20 शिखर सम्मेलन हुआ था। हमने सड़कें बनवाई, सजावट की और वहां फूलों के गमले रखे। सीसीटीवी भी लगवाए। एक दिन मैंने देखा कि कुछ गमले गायब थे। फुटेज में देखा गया कि एक मर्सिडीज कार में बैठा व्यक्ति गमले लेकर चला गया।
मुख्यमंत्री ने हैरानी जताते हुए कहा, ‘अब आप सोचिए कि एक मर्सिडीज कार और गमले की कीमत क्या होती होगी।” उन्होंने बताया कि अगर उस व्यक्ति को नहीं पकड़ा जाता, तो प्रशासन का अच्छा काम प्रभावित हो सकता था।
सीसीटीवी फुटेज दिखाकर उस व्यक्ति को समझाया गया, जिसके बाद उसे छोड़ दिया गया। सीएम ने इस घटना का संदर्भ देते हुए कहा कि शैक्षणिक संस्थानों को तकनीक के साथ-साथ नैतिक मूल्यों से भी जोड़ना चाहिए, ताकि ‘विकसित भारत’ का मजबूत निर्माण हो सके।
गौरतलब है कि लखनऊ में फरवरी 2023 में तीन दिवसीय जी-20 डिजिटल इकोनॉमी वर्किंग ग्रुप (DEWG) की बैठक आयोजित की गई थी, जिसके दौरान यह घटना हुई थी।
Read more:- कितने संपत्ति की मालकिन है बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री Sheikh Hasina
