Smriti Mandhana Wedding

क्या 7 दिसंबर को सात फेरे लेंगे Smriti Mandhana-Palash Muchhal?

Smriti Mandhana-Palash Muchhal: भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूज़िक डायरेक्टर पलाश मुच्छल की शादी पिछले महीने 23 नवंबर को होने वाली थी, लेकिन यह शादी टाल दी गई थी क्योंकि स्मृति मंधाना के पापा को हार्ट अटैक आया था। हालांकि अब उनकी हालत ठीक है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह कपल जल्द ही शादी कर सकता है और एक नई तारीख भी सामने आई है, लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

अब सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि दोनों 7 दिसंबर को शादी करने वाले हैं। हालांकि, इस नई तारीख की परिवार की तरफ से कोई पुष्टि नहीं की गई है।

क्यों टली थी 23 नवंबर की शादी?

जानकारी के मुताबिक, 20 नवंबर से ही मंधाना और पलाश की शादी की तैयारियाँ चल रही थीं। 23 नवंबर को सांगली में शादी होनी थी, लेकिन अचानक इसे पोस्टपोन कर दिया गया। आधिकारिक कारण स्मृति मंधाना के पिता की तबीयत बिगड़ना बताया गया था।

लेकिन इसके बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें फैलने लगीं कि पलाश मुच्छल का किसी और लड़की के साथ चक्कर है और वे स्मृति को धोखा दे रहे हैं। बाद में उस लड़की, यानी मैरी डी कोस्टा ने साफ किया कि यह चैट फर्ज़ी है और बेवजह उनका और पलाश का नाम जोड़ा जा रहा है। इसके बाद पलाश के नंदिका द्विवेदी और गुलनाज खान नाम की लड़कियों से भी लिंकअप की बातें सामने आईं। इन विवादों और लगातार फैलती अफवाहों के बाद खबर आई कि पलाश की तबीयत भी खराब हो गई थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

क्या 7 दिसंबर को सच में शादी है?

शादी टलने के बाद हाल ही में पलाश पहली बार पब्लिक में नज़र आए। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर यह दावा फैलने लगा कि दोनों 7 दिसंबर को सिर्फ करीबी लोगों की मौजूदगी में शादी करेंगे। वहीं हाल ही में एक बातचीत में स्मृति मंधाना के भाई श्रवण मंधाना ने इन दावों को गलत बताया। उन्होंने कहा- मुझे शादी की नई तारीख के बारे में कुछ नहीं पता। अभी तक शादी सिर्फ पोस्टपोन है।

Read more:- Smriti Mandhana Wedding: क्यों हुए थे पलाश मुच्छल हॉस्पिटल में भर्ती, सामने आई वजह

Also Follow HNN24x7 on Youtube

More From Author

Bigg Boss 19

मालती चाहर हुई एविक्ट! Bigg Boss 19 को मिले टॉप-5

Premanand Ji Maharaj

Premanand Ji Maharaj से मिलने पहुंचे राजपाल यादव, बोले- यह ‘पागलपन’….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *