सीएम अरविंद केजरीवाल ने कोरोना को लेकर की आज प्रेस कॉन्फ्रेंस

कोरोना से मात देने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की उन्होंने कहा कि देश में देश में रफ्तार काफी तेज हो गई लेकिन इससे घबराने की जरुरत नहीं है केंद्र सरकार से काफी मदद मिल रही है। इसके बाद सीएम ने कहा कि अगर प्रदेश के लोग मास्क पहनेंगे तो लॉकडाउन नहीं लगाएंगे दिल्ली में लॉकडाउन लगाने की हमारा कोई उद्देश्य नहीं है साथ ही उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में 22 हजार केस आ सकते हैं।

प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले एक दिन में 97,762  नमूनों की जांच हुई  जिनमें 17.73 प्रतिशत संक्रमित मिले हैं। इस दौरान 8,951 कोरोना से संक्रमित मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। हर दिन संक्रमण बढ़ने की वजह से दिल्ली में अब सात हजार इलाके पूरी तरह से सील हुए हैं। 20  हजार से ज्यादा मरीज अपने घरों में आइसोलेट हैं। अस्पतालों में 1390  मरीज भर्ती हैं, जबकि 530  मरीज कोविड निगरानी केंद्रों में हैं।

यह भी पढ़ें-यूपी में विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता का होगा सख्ती से पालन

15 लाख पार कुल केस

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कुल केस 15 लाख के पार हो गए हैं। 2 मार्च 2020 को दिल्ली में पहला संक्रमित मरीज मिला था। जिसके बाद अब तक प्रदेश में कुल 1506798 केस मिल चुके हैं। इनमें से 1441789 मरीज ठीक हो गए और 25136 ने दम तोड़ दिया। फिलहाल 39,873 सक्रिय मरीज हैं वहीं 6912 कंटेनमेंट जोन हैं। होम आइसोलेशन में अभी 20695 मरीज आइसोलेट हैं।

आरती राणा

More From Author

दिल्ली के CM केजरीवाल हुए कोरोना से स्वस्थ, रिपोर्ट आई नेगेटिव

देहरादून RTO ऑफिस में कोरोना विस्फोट, आरटीओ समेत 11 पॉजिटिव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *