Sunny Deol: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के बाद न सिर्फ देओल परिवार बल्कि उनके करोड़ों फैंस भी गहरे दुख में हैं। बुधवार को सनी देओल के बेटे करण देओल ने उनकी अस्थियां विसर्जित की, जिसमें परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे। इस दौरान एक वीडियो सामने आया है जिसमें सनी पैपराजी पर नाराज दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में वे कहते हैं, ‘पैसे चाहिए तुझे, कितने पैसे चाहिए?’ इसे उस समय का बताया जा रहा है जब सनी और उनका परिवार धर्मेंद्र की अस्थियां विसर्जित करके लौट रहे थे।
वीडियो में देखा जा सकता है कि जब पैपराजी इस पल को शूट कर रहे थे, तो सनी गुस्सा हो गए और उन्होंने उनका कैमरा तक छीन लिया। साथ ही वे कहते हैं, ‘क्या आप लोगों को शर्म नहीं आती? पैसे चाहिए तुझे, कितने पैसे चाहिए?’
वही ऐसा पहली बार नहीं था जब सनी पैपराजी पर भड़कते नजर आए। इससे पहले भी, जब पैपराजी सनी देओल के बाहर खड़े थे और धर्मेंद्र की तबीयत गंभीर थी, तब सनी गुस्से में उन्हें कह चुके थे, ‘आप लोगों को शर्म आनी चाहिए। आपके घर में मां-बाप नहीं हैं क्या? आपके बच्चे हैं, और आप यहां ऐसे वीडियो लेने आए हैं।’ इसके बाद उन्होंने सभी पैपराजी को वहां से हटवा दिया था।
जानकारी के मुताबिक, सनी देओल अस्थि विसर्जन करना चाहते थे, लेकिन वहां भीड़ जमा होने की वजह से उनके बेटे करण देओल ने यह कार्य पूरा किया।
अभिनेता धर्मेंद्र का निधन 24 नवंबर को हुआ। उनका परिवार 8 दिसंबर को उनका जन्मदिन मनाने वाला था, लेकिन यह संभव नहीं हो पाया। धर्मेंद्र को सांस लेने में परेशानी और सांस फूलने के कारण ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 12 नवंबर को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई और वे घर पर ही इलाज करा रहे थे। कुछ दिन बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी और उनका निधन हो गया।
