Dhurandhar Film : रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। एक्टर लगभग दो साल बाद बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। फैंस इस फिल्म को लेकर काफी उत्साह में हैं। फिल्म के निर्देशक आदित्य धर हैं। वहीं रिलीज से पहले ही रणवीर सिंह सुर्खियों में बने हुए हैं-एक तरफ सीक्वल को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है, तो दूसरी ओर रणवीर एक नए विवाद में फँस गए हैं।
राकेश बेदी ने सीक्वल पर दिया बड़ा संकेत
फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे अनुभवी अभिनेता राकेश बेदी ने ‘धुरंधर’ के सीक्वल को लेकर बड़ी जानकारी साझा की है। जब उनसे पूछा गया कि क्या इस फिल्म का दूसरा पार्ट अगले साल आएगा? इस पर उन्होंने हंसते हुए जवाब दियाहाँ, मैंने भी यही सुना है। फिल्म में मेरा काम अभी आधा ही दिखेगा। बाकी आधा हिस्सा अगले पार्ट में होगा, और वह हिस्सा इससे भी ज्यादा दिलचस्प है।’
आदित्य धर को लेकर क्या बोले राकेश बेदी?
राकेश बेदी ने बताया कि ‘धुरंधर’ में काम करते हुए उन्हें सबसे ज्यादा खुशी इस बात की थी कि फिल्म का निर्देशन आदित्य धर कर रहे हैं। उन्होंने कहा- ‘आदित्य मेरे पसंदीदा निर्देशकों में से एक हैं। मैं उन्हें ‘URI’ के समय से जानता हूँ। वह मुझे जो सम्मान और प्यार देते हैं, वह अद्भुत है। स्क्रिप्ट पढ़ते ही लगा कि मुझे ऐसा रोल किए हुए काफी समय हो गया है।’
क्या है फिल्म की कहानी
‘धुरंधर’ एक स्पाई-थ्रिलर फिल्म है, जिसकी कहानी का बड़ा हिस्सा पाकिस्तान में सेट है। फिल्म के गाने- ‘धुरंधर टाइटल ट्रैक’ और ‘इश्क जलाकर’ को फैंस ने काफी पसंद किया था। फिल्म में रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन और संजय दत्त जैसे बड़े स्टार्स अहम भूमिका में नजर आएँगे। वहीं फिल्म का रन टाइम 214 मिनट यानी 3 घंटे 34 मिनट है।
एडवांस बुकिंग उम्मीदों के मुताबिक नहीं
वहीं बात करें फिल्म की एडवांस बुकिंग की तो फिलहाल शुरुआती घंटों में बुकिंग ने गति भी पकड़ी, लेकिन रिलीज से एक दिन पहले तक आंकड़े उम्मीद से कम हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, बुधवार रात तक देशभर के बड़े मल्टीप्लेक्स चेन में 66,000 टिकट एडवांस में बुक हुए। यह संख्या ठीक-ठाक मानी जाती है, लेकिन जब फिल्म साल की सबसे बड़ी रिलीज में से एक हो, तो यह आंकड़ा मजबूत नहीं माना जाता।
वहीं रणवीर सिंह फिल्म से पहले एक नए विवाद में भी उलझ गए हैं। हाल ही में उन्हें ‘कांतारा’ के एक महत्वपूर्ण दैव्य सीन की नकल करते देखा गया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नकल करते-करते उन्होंने दैव्य को ‘फीमेल घोस्ट’ कह दिया। यह मज़ाक उन्हें काफी भारी पड़ गया और इसे लेकर काफी आलोचना भी सामने आई। साथ ही उनके खिलाफ बेंगलुरु के एक पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई गई है। इन सब मामलों के बाद रणवीर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर माफी भी मांगी और लिखा कि अगर किसी को इस बात से ठेस पहुंची है तो मैं उसके लिए माफी मांगता हूँ।
Read more:- Dhurandhar OTT : रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ सिनेमाघरों के साथ नेटफ्लिक्स पर भी करेगी धमाल
