PM Modi Bengal-Assam Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20-21 दिसंबर को असम के दो दिवसीय दौरे पर कई बड़ी विकास परियोजनाओं की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने गुवाहाटी में नए एयरपोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन किया और डिब्रूगढ़ जिले के नामरूप में 10,600 करोड़ रुपये की लागत वाले अमोनिया-यूरिया प्लांट की नींव रखी। ये परियोजनाएं कुल 15,600 करोड़ रुपये की हैं। असम विधानसभा चुनाव 2026 में मार्च-अप्रैल में होने वाले हैं, ऐसे में यह दौरा राज्य की राजनीति के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण है।

गुवाहाटी एयरपोर्ट का नया टर्मिनल उद्घाटन
20 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी गुवाहाटी पहुंचे। यहां उन्होंने लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नए इंटीग्रेटेड टर्मिनल का उद्घाटन किया। यह टर्मिनल करीब 4,000-5,000 करोड़ रुपये की लागत से बना है और पूर्वोत्तर का सबसे बड़ा टर्मिनल है।
https://youtube.com/shorts/SvuJWz45578?feature=share
क्षेत्रफल: 1.4 लाख वर्ग मीटर।
सालाना यात्री क्षमता: 1.31 करोड़ से ज्यादा।
खासियत: भारत का पहला नेचर-थीम्ड एयरपोर्ट टर्मिनल। डिजाइन में काजीरंगा के गैंडे जैसे प्रतीक और पूर्वोत्तर की संस्कृति झलकती है।
अन्य सुविधाएं: 140 मीट्रिक टन बांस का इस्तेमाल, डिजी यात्रा, फुल बॉडी स्कैनर, ऑटोमेटेड बैगेज हैंडलिंग और एआई आधारित ऑपरेशन।
पीएम ने टर्मिनल का किया निरीक्षण
इसके अलावा, पीएम ने एयरपोर्ट पर असम के पहले मुख्यमंत्री लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई की 80 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया। जनसभा में उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने वोट बैंक के लिए घुसपैठ को बढ़ावा दिया और असम की डेमोग्राफी बदली। बोरदोलोई को असम का गौरव बताते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी समझौता नहीं किया।

नामरूप में यूरिया प्लांट की नींव
21 दिसंबर को पीएम डिब्रूगढ़ के नामरूप पहुंचे और ब्रह्मपुत्र वैली फर्टिलाइजर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BVFCL) के मौजूदा परिसर में नए ब्राउनफील्ड अमोनिया-यूरिया प्लांट की आधारशिला रखी। यह परियोजना 10,600 करोड़ रुपये की है।
https://hnn24x7.com/maharashtra-local-body-election/
नई यूनिट के बारे में मुख्य बातें
सालाना उत्पादन क्षमता: 12.7 लाख मीट्रिक टन यूरिया।
जॉइंट वेंचर: असम सरकार (40% हिस्सा), ऑयल इंडिया, नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड, हिंदुस्तान उर्वरक एंड रसायन लिमिटेड और BVFCL।
फायदे: पूर्वोत्तर के किसानों को आसानी से यूरिया मिलेगा, आयात कम होगा, रोजगार बढ़ेगा और क्षेत्र की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।
BVFCL पूर्वी भारत का एकमात्र सरकारी यूरिया प्लांट है, जो 2002 में बना था।
भूमि पूजन के बाद पीएम ने जनसभा को संबोधित किया। यह प्लांट पूर्वोत्तर में उर्वरक उत्पादन बढ़ाने का बड़ा कदम है।

राजनीतिक महत्व और अन्य गतिविधियां
यह पीएम का पिछले चार महीनों में असम का दूसरा दौरा है। 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में विकास परियोजनाओं पर जोर है। इस दौरान पीएम ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और असम आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी।
कोलकाता से असम आने से पहले पीएम ने वर्चुअली बंगाल में कार्यक्रम को संबोधित किया और टीएमसी सरकार पर कट और कमीशन का आरोप लगाया।
ये परियोजनाएं असम को कनेक्टिविटी, कृषि और औद्योगिक विकास में आगे ले जाएंगी। पूर्वोत्तर के लिए ‘एक्ट ईस्ट’ नीति को मजबूती मिलेगी। राज्य की जनता में विकास की नई उम्मीद जगी है।

