Gold-Silver Rates: साल के आखिरी महीने में निवेशकों के लिए चौंकाने वाली खबर सामने आ रही हैं। दो प्रमुख धातु सोना और चांदी दोनों ही लगातार नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। सोमवार, सप्ताह के पहले कारोबारी दिन, इन दोनों कीमती धातुओं ने मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर जोरदार शुरुआत की और अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए।
चांदी की ऐतिहासिक छलांग
सोमवार को MCX पर चांदी की कीमत खुलते ही 6,032 रुपये प्रति किलो बढ़ गई। इसके साथ ही चांदी 2,14,471 रुपये प्रति किलो के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई। इससे पहले चांदी पहली बार 2 लाख रुपये प्रति किलो का स्तर पार कर चुकी थी। लगातार बनी इस तेजी ने बाजार को हैरान कर दिया है।
विशेषज्ञों का मानना है कि औद्योगिक मांग, सुरक्षित निवेश की बढ़ती चाह और वैश्विक बाजारों में मजबूती के चलते चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है।
रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा सोना
चांदी के साथ-साथ सोने की कीमतों में भी तेजी दर्ज की जा रही है। MCX पर फरवरी एक्सपायरी वाला सोना अपने पिछले बंद भाव से 1,000 रुपये से ज्यादा की तेजी के साथ खुला। कुछ ही समय में सोने का भाव 1,384 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 1,35,580 रुपये तक पहुंच गया। यह अब तक का सबसे ऊंचा स्तर माना जा रहा है।
सोना में अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी तेजी
वैश्विक बाजार में भी सोने ने नया रिकॉर्ड बनाया है। स्पॉट गोल्ड की कीमत करीब 4,391 डॉलर प्रति औंस के आसपास कारोबार कर रही है। इसमें करीब 38 डॉलर की बढ़त देखी गई। डॉलर रेट के हिसाब से भारतीय कीमत करीब 1,26,400 रुपये प्रति 10 ग्राम बैठती है। आयात शुल्क और टैक्स जोड़ने के बाद भारत में सोना 1.40 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम से ऊपर पहुंच जाता है।
घरेलू सर्राफा बाजार के भाव
भारतीय बाजार में मौजूदा सोने की कीमतें
- 24 कैरेट सोना: करीब ₹1,31,170 प्रति 10 ग्राम
- 22 कैरेट सोना: करीब ₹1,22,990 प्रति 10 ग्राम
- 18 कैरेट सोना: करीब ₹1,00,630 प्रति 10 ग्राम
- पिछले हफ्ते का हाल: सोना फिसला, चांदी चमकी
इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, पिछले सप्ताह सोने की कीमत में 931 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई।
24 कैरेट सोना घटकर ₹1,31,779
- 22 कैरेट सोना ₹1,20,710
- 18 कैरेट सोना ₹98,834 प्रति 10 ग्राम रहा
वहीं चांदी की कीमतों में 4,887 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी दर्ज हुई और इसका भाव बढ़कर ₹2,00,067 प्रति किलो पहुंच गया।
आगे क्या होगा?
जानकारों का मानना है कि डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी, वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता और सुरक्षित निवेश की मांग के चलते आने वाले समय में भी Gold-Silver Price में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है। रुपये की चाल और अंतरराष्ट्रीय संकेत आने वाले दिनों में कीमतों की दिशा तय करेंगे।
Read more:- ISRO और DRDO की बड़ी कामयाबी, गगनयान के ड्रोग पैराशूट ने पास किया अहम टेस्ट
Also Follow HNN24x7 on Youtube

