Jamui Train Accident

Jamui Train Accident: जमुई में बड़ा रेल हादसा, सीमेंट मालगाड़ी के 17 डिब्बे उतरे

Jamui Train Accident: बिहार के जमुई जिले में शनिवार देर रात करीब 12 बजे एक बड़ा रेल हादसा हुआ। जसीडीह-झाझा रेलखंड पर टेलवा बाजार हॉल्ट के पास सीमेंट से लदी एक मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में मालगाड़ी के कुल 17 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिनमें से 3 डिब्बे बधुआ नदी में गिर गए।

हादसा बधुआ नदी पर बने रेलवे पुल संख्या 676 के पास हुआ। बताया जा रहा है कि ट्रेन जसीडीह की ओर से झाझा जा रही थी। अचानक तेज झटका लगने पर लोको पायलट ने इंजन रोक दिया और नीचे उतरकर देखा तो कई डिब्बे पटरी से उतर चुके थे। इसके बाद उसने तुरंत रेलवे अधिकारियों को सूचना दी।

जानकारी के अनुसार, 2 डिब्बे पलट गए और 12 डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़ गए। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हादसे की खबर मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी, RPF, GRP और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। क्रेन की मदद से नदी में गिरे डिब्बों को बाहर निकालने और पटरी से उतरे डिब्बों को हटाने का काम शुरू किया गया।

इस हादसे के कारण जसीडीह-झाझा रेल मार्ग पर अप और डाउन दोनों लाइनों पर करीब 7 घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। हावड़ा-दिल्ली मुख्य रेल लाइन पर कई ट्रेनें रास्ते में रोक दी गईं, कुछ ट्रेनों को डायवर्ट किया गया और कुछ को रद्द भी करना पड़ा। हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

Read more:- Delhi fire News: दिल्ली के चांदनी चौक में कपड़ा शोरूम में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

Also Follow HNN24x7 on Youtube


More From Author

Drishyam 3

Drishyam 3: अक्षय खन्ना की जगह नजर आएंगे जयदीप अहलावत, निर्माता ने भेजा कानूनी नोटिस

Keshopur Mandi

दिल्ली के Keshopur Mandi में भीषण आग, प्लास्टिक के कैरेट जलकर खाक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *