प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव अपने भतीजे और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलने उनके आवास पहुंचे जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि दोनों के बीच विधानसभा चुनावों के सीट बंटवारे को लेकर बातचीत हुई है।
उत्तर प्रदेश विधानसभआ चुनाव को समाजवादी पार्टी की आज बड़ी बैठक लखनऊ में हुई है इस बैठक मे आरएलडी को छोड़कर सपा के सभी सहयोगी दल मौजूद रहें। सपा की इस बैठक में अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल के अलावा कृंष्णा पटेल, ओपी राजभर, संजय चौहान, केशव देव मौर्य मौजूद रहें।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने किया तय डीडीहाट से चुनाव लड़ेंगे पूर्व सीएम हरीश रावत
समाजवादी पार्टी ने पहले और दूसरे चरण के करीब 40 उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं पार्टी 13 जनवरी या 14 जनवरी को इनकी सूची जारी हो सकती है। सपा का राष्ट्रीय लोकदल, महान दल, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी, जनवादी पार्टी, सुहेलदेव भारतीय समाजवादी पार्टी समेत अन्य दलों के साथ गठबंधन है पहले चरण में 58 और दूसरे चरण में 55 सीटें शामिल हैं इसमें राष्ट्रीय लोकदल को करीब 35 सींटे मिलने की बात कही जा रही है।
आरती राणा