Nupur Sanon: कृति सेनन की छोटी बहन नूपुर सेनन अपनी लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और सिंगर स्टेबिन बेन के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। दोनों की शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन्स राजस्थान में हो रहे हैं, और अब फंक्शन्स के दौरान सोशल मीडिया पर नूपुर की संगीत सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें कृति सेनन और उनके परिवार वाले ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं।
इसके अलावा, कृति ने अपनी बहन और दोस्तों के साथ मिलकर शानदार डांस परफॉर्मेंस भी दी और संगीत सेरेमनी में रंग जमा दिया।
नूपुर और स्टेबिन की डांस परफॉर्मेंस
संगीत सेरेमनी के दौरान नूपुर और स्टेबिन ने साथ में डांस किया। दोनों ने फिल्म ‘हम तेरे दीवाने हैं…’ गाने पर परफॉर्म किया, जिसे देखने के बाद वहां मौजूद सभी लोग खूब तालियां बजाने लगे। उनका परफॉर्मेंस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कृति सेनन हुई इमोशनल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो और वायरल हो रही है, जिसमें कृति और उनकी माँ नूपुर को प्यार लुटाते दिखी। और कई बार वे इमोशनल भी दिखीं। साथ ही वे स्टेज पर ‘तेनु की दसा मेरे लिए क्या तू’ गाने पर परफॉर्म करती भी नजर आईं।
नूपुर की ड्रेस और स्टेबिन का लुक
नूपुर ने अपनी संगीत सेरेमनी में मल्टीकलर लहंगा पहना, जिसे उन्होंने गोल्डन ब्लाउज और मैचिंग ज्वेलरी के साथ स्टाइल किया। वहीं, स्टेबिन बेन भी मिरर वर्क शेरवानी में बहुत हैंडसम नजर आ रहे थे। कृति ने अपनी बहन की संगीत सेरेमनी में पिंक और सिल्वर ड्रेस पहनी, जिसमें वह बहुत खूबसूरत लग रही थीं।
कृति और वरुण शर्मा का डांस
एक और वीडियो में कृति सेनन और फिल्म ‘फुकरे’ के एक्टर वरुण शर्मा भोजपुरी गाने ‘लॉलीपॉप लागेलू’ पर धमाकेदार डांस करते हुए नजर आए। इसके बाद फैंस रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं, वहीं शादी में मौजूद मेहमान उन्हें चीयर करते हुए दिख रहे हैं।

