IND vs NZ 1st ODI 2026: आज 11 जनवरी 2026 को वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। मैच में भारतीय टीम ने जीत के इरादे से उतरी है और मैदान पर कई बड़े रिकॉर्ड्स बनते या टूटते नजर आ रहे हैं।

सबसे बड़ी खबर है कि विराट कोहली ने सौरव गांगुली को पीछे छोड़ते हुए भारत के लिए सबसे ज्यादा ODI मैच खेलने वाले 5वें खिलाड़ी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वर्तमान में कोहली का यह 309 वां वनडे मैच है, जबकि गांगुली ने अपने करियर में 308 ODI खेले थे। इस उपलब्धि के साथ कोहली भारतीय क्रिकेट के इतिहास के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में और ऊपर उठ गए हैं।
https://x.com/HNN24X7/status/2010253539462033773?s=20
मैच की शुरुआती तस्वीर

• भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिलने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है।
• भारतीय प्लेइंग-11 में रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर समेत मुख्य सितारे शामिल हैं।
• न्यूजीलैंड की टीम भी मजबूत लाइन-अप के साथ मैदान पर उतरी है।
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और सीरीज़ का स्तर
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 120 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें भारत ने 62 मैचों में जीत हासिल की है जबकि न्यूजीलैंड ने 50 मैच जीते हैं। 7 मैच बिना नतीजे और 1 मैच टाई रहा है। इन आंकड़ों से भारत का पलड़ा सामान्यतः भारी रहा है।
कहोली के आगे भी बड़े लक्ष्य
विराट कोहली के लिए अभी और रिकॉर्ड्स का पीछा जारी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ में उनके पास 28,000 अंतरराष्ट्रीय रन तक पहुंचने का मौका है, और संभवतः सचिन तेंदुलकर जैसे महान खिलाड़ियों के करीब पहुंचने के अवसर हैं।

