indian army day

जयपुर में पहली बार होगी Army Day परेड,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रहेंगे मौजूद

Indian Army Day : जयपुर से पूरे देश के लिए सेना दिवस की एक खास और ऐतिहासिक तस्वीर सामने आ रही है। आज पूरा देश 78वां सेना दिवस मना रहा है। इस मौके पर राजधानी जयपुर को एक बड़ी सौगात मिली है, क्योंकि यहां पहली बार आर्मी-डे परेड का आयोजन किया जा रहा है। यह परेड केवल एक सैन्य कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह भारतीय सेना के साहस, परंपरा और भविष्य की ताकत को और मजबूती से दिखाएगी।

जयपुर में हो रही इस परेड में पहली बार भारतीय सेना की ‘भैरव बटालियन’ भी शामिल हो रही है। सेना दिवस के इस खास मौके पर भैरव बटालियन की मौजूदगी को बेहद खास माना जा रहा है। यह बटालियन भारतीय सेना की उन चुनिंदा यूनिट्स में से एक है, जो हर समय किसी भी कठिन मिशन के लिए तैयार रहती है। भैरव बटालियन को उसकी तेज कार्रवाई, बहादुरी और साहसिक अभियानों के लिए जाना जाता है।

महल रोड पर आयोजित इस परेड में भारतीय सेना का शौर्य और अनुशासन देखने को मिलेगा। परेड के दौरान सेना के हेलीकॉप्टर आसमान से पुष्प वर्षा करेंगे, जो कार्यक्रम को और खास बनाएगी। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे।

सेना दिवस का यह भव्य समारोह जयपुर के जगतपुरा स्थित महल रोड पर आयोजित किया गया है। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर होगी और यह शाम 11 बजकर 25 मिनट तक चलेगा। इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और सेनाध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। परेड में परमवीर चक्र और महावीर चक्र विजेता भी शामिल होंगे। इसके साथ ही पहली बार भैरव रेजीमेंट और नेपाली आर्मी बैंड भी परेड का हिस्सा बनेंगे।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर विशेष विमान से जयपुर पहुंचेंगे। वे जयपुर मिलिट्री स्टेशन जाकर सैनिकों से बातचीत करेंगे और उनका हौसला बढ़ाएंगे। इसके बाद वे एसएमएस स्टेडियम में आयोजित शौर्य संध्या कार्यक्रम में शामिल होंगे।

सेना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने देश के सभी वीर सैनिकों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना का साहस और बलिदान पूरे देश के लिए गर्व की बात है। उन्होंने सैनिकों और उनके परिवारों को नमन करते हुए कहा कि सेना देश की सुरक्षा की सबसे मजबूत ढाल है।

Read more:- Flipkart Republic Day Sale में iPhone 17 से लेकर स्मार्ट टीवी तक भारी छूट

More From Author

flipkart republic day sale 2026

Flipkart Republic Day Sale में iPhone 17 से लेकर स्मार्ट टीवी तक भारी छूट

Akshay Kumar viral video

Akshay Kumar से लड़की ने पैर छूकर लगाई मदद की गुहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *