Elon Musk

X और Grok ने अश्लील तस्वीरों पर लगाई पाबंदी, Elon Musk ने दिया बयान

Elon Musk: आज के डिजिटल युग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने सभी काम आसान कर दिया है। पढाई से लेकर ऑफिस तक हर चीज़ में AI का इस्तेमाल हो रहा है। लेकिन डीप फेक और अश्लील तस्वीर से इसका गलत फायदा भी उठाया जा रहा है। इसी संदर्भ में, एलन मस्क की कंपनी X और उनके AI चैटबॉट Grok ने एक अहम फैसला लिया है। कंपनी ने साफ कर दिया है कि अब Grok किसी भी असली इंसान की तस्वीर को कम कपड़े या आपत्तिजनक पहनावे में एडिट नहीं करेगा।

Grok से अश्लील तस्वीरों पर कड़ी पाबंदी

X के AI चैटबॉट Grok से अश्लील तस्वीर बनाई जा रही थी। इसका सीधा निशाना महिलाओ को किया जा रहा था। इन तस्वीरों को डीपफेक कहा जाता है, यानी ऐसी नकली तस्वीरें जो देखने में बिलकुल असली लगती हैं। इन तस्वीरों का गलत इस्तेमाल किसी की पहचान को नुकसान पहुंचाने के लिए किया जा सकता था। इस मुद्दे पर एलन मस्क का कहना था कि यह सब यूजर्स और हैकर्स की वजह से हो रहा है।

Grok की पॉलिसी में बदलाव

ऐसे हालात को देखते हुए मंगलवार को X ने घोषणा की कि उन्होंने Grok की पॉलिसी में बदलाव किया है। अब लोग इस AI टूल का इस्तेमाल करके अश्लील तस्वीरें नहीं बना सकेंगे। हालांकि, रिपोर्ट्स के अनुसार बुधवार को भी Grok को टेस्टिंग के दौरान अश्लील तस्वीरें बनाई जा रही है।

इंटरनेट पर बढ़ी चिंता

अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों में यह चिंता जताई जा रही थी कि लोग AI का गलत इस्तेमाल कर महिलाओं और बच्चों की आपत्तिजनक तस्वीरें बना रहे हैं। इस बढ़ते विवाद को देखते हुए, एलन मस्क की कंपनी X ने एक सख्त कदम उठाया है।

कंपनी ने लिया सख्त कदम

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X की सेफ्टी टीम ने आधिकारिक तौर पर बताया कि उन्होंने Grok को बिकिनी या रिवीलिंग कपड़े पहनाए किसी असली इंसान की फोटो बनाने से रोकने के लिए रुकावटें लगा दी हैं। हाल ही में खबरें आई थीं कि लोग इस AI बॉट से बच्चों की अश्लील तस्वीरें बनवा रहे थे, जिससे समाज में भारी नाराजगी फैल गई थी। कंपनी ने चेतावनी दी है कि जो भी यूज़र Grok के जरिए कोई भी गैरकानूनी काम करेगा, उसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। इसमें अकाउंट को हमेशा के लिए बंद करना और पुलिस की मदद लेना भी शामिल है।

एलन मस्क का बयान

इस मामले पर एलन मस्क ने अपनी सफाई दी है। मस्क ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं थी कि उनके AI बॉट से बच्चों की कोई अश्लील तस्वीर बनाई गई हो। मस्क ने अपने शब्दों में कहा, ‘मुझे किसी भी नग्न तस्वीर की जानकारी नहीं है जो Grok द्वारा बनाई गई हो, ऐसी तस्वीरों की संख्या शून्य है।’उन्होंने यह भी कहा कि Grok का सबसे मुख्य सिद्धांत किसी भी देश या राज्य के कानूनों का पालन करना है और ‘Grok कुछ भी गैरकानूनी बनाने से इनकार कर देगा।’

Read more:- Grok AI : X ने मानी गलती, 3500 पोस्ट ब्लॉक और 600 अकाउंट डिलीट! क्या है पूरा मामला?

More From Author

Makar Sankranti 2026

Makar Sankranti पर PM मोदी ने की गौ-सेवा,वीडियो वायरल

Jaipur Army Day Parade

जयपुर में 78वें Army Day पर हुआ भव्य परेड का आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *