Ananda Dairy: बुलंदशहर में आनंदा डेरी प्लांट पर गुरुवार को आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। सुबह करीब सात बजे आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों में पहुंची आयकर टीम ने प्लांट को अपने कब्जे में लेकर छापेमारी शुरू की। यह कार्रवाई शुक्रवार को 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी जारी है। टीम ने डेयरी से संबंधित तमाम फाइलों, कंप्यूटरों और मोबाइल फोन को अपने कब्जे में ले रखा है।
इसके साथ ही डेयरी कार्यालय के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, सुरक्षाकर्मियों और श्रमिकों को एक जगह इकट्ठा किया गया। टीम ने सभी के मोबाइल फोन जब्त कर लिए। रेड के दौरान प्लांट में बाहरी लोगों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित कर दी गई। आयकर विभाग द्वारा कंपनी से जुड़े दस्तावेजों और रिकॉर्ड की गहन जांच जारी है। बता दें कि आनंदा डेयरी प्लांट में घी, पनीर, दूध और दही जैसे उत्पादों की पैकेजिंग और प्रोसेसिंग की जाती है। गढ़ रोड पर स्थित प्लांट परिसर में आयकर टीम के पहुंचते ही हलचल बढ़ गई थी।
Read more:- Bihar News: बिहार में अंधविश्वास का खौफनाक मामला, महिला को ‘डायन’ कहकर पीट-पीटकर हत्या

