उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 14 फरवरी को होंगे जिसके लिए राजनीतिक पार्टियों से लेकर पुलिस अधिकारी तक सभी तैयारी करने पर जुटे हुए है। चुनाव की तैयारियों के साथ- साथ चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने व कोविड अधिनियमों का पालन करने को लेकर भी पुलिस प्रशासन लगातार कार्यरत है इस कड़ी में बीते दिन देहरादून विधानसभा क्षेत्र विकासनगर में पुलिस व पैरामिलट्री फोर्स द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने और कोरोना संक्रमण के नियमों का पालन करने को लेकर फ्लैग मार्च किया गया।
शांतिपूर्ण तरीके से विधानसभा चुनाव हों, चुनाव आदर्श आचार संहिता का सभी पालन करें व किसी तरह के नियमों का उल्लंघन न हो, शांतिपूर्ण व्यवस्था कायम रहे, कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करें इन सबको लेकर भी पुलिस व पैरामिलट्री फोर्स ने बीते दिन देहरादून क्षेत्र में लाउड स्पीकर लगाकर लोगों को जानकरी दी।
यह भी पढ़ें-जिलाधिकारी ने दी राजनीतिक दलों को कोरोना रोकथाम की जानकारी
पुलिस क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र दत्त उनियाल द्वारा कहा गया कि किसी भी हाल में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं होने दिया जाएगा साथ ही कोरोना वायरस को रोकने के लिए कोविड अधिनियमों का भी सख्ती से पालन कराया जाएगा।
सिमरन बिंजोला