PM Modi: संसद के बजट सत्र 2026 की तैयारियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज केंद्रीय कैबिनेट की एक अहम बैठक होने जा रही है, जिसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 1 फरवरी को पेश किए जाने वाले केंद्रीय बजट की अंतिम रूपरेखा और प्रमुख आर्थिक प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। इस बैठक में न केवल 28 जनवरी से शुरू होने वाले सत्र के विधायी एजेंडे और ‘विकसित भारत 2047’ के विजन से जुड़े मिशन-मोड सुधारों पर चर्चा होने की उम्मीद है, बल्कि सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए नई योजनाओं जैसे लोकलुभावन फैसलों का ऐलान भी संभव है। इसके अतिरिक्त, वैश्विक आर्थिक चुनौतियों और भारत-यूरोप व्यापार समझौतों जैसे महत्वपूर्ण रणनीतिक मुद्दों पर भी कैबिनेट में विमर्श किया जा सकता है, जो आगामी वित्तीय वर्ष के लिए देश की आर्थिक दिशा निर्धारित करेंगे।
Read more:- PM Modi Kerela visit: विकास योजनाओं का शुभारंभ और चुनावी जनसभा

