वाराणसी में मकर संक्रांति गंगा स्नान कोरोना बंदिशों के बीच करना होगा श्रध्दालुओं को गंगा के घाटों पर रुकने नहीं दिया जाएगा श्रध्दालुओं को गंगा में तुरंत स्नान करने के बाद उनको घाट छोड़ना होगा घाट पर मास्क के बिना श्रध्दालुओं को प्रवेश नहीं दिया जाएगा और साथ ही सबको सोशल डिसटेंसिंग का भी पालन करना होगा।
मकर संक्रांति के विशेष पर्व पर स्नान ध्यान के बाद श्रध्दालु श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने जाते हैं नए साल के पहले दो दिनों में उमड़ी भीड़ को लेकर मंदिर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है मंदिर चौक में स्टील की पाइपों से बैरिकेडिंग कर ली गई है ताकि शारीरिक दूरी का पालन करते हुए श्रध्दालु झांकी दर्शन कर सकें।
यह भी पढ़ें- आप पार्टी नेता संजय सिंह ने वर्चुअल संवाद से किया जनता को संबोधित
सरस्वती फाटक द्वार से लगे यात्री सुविधा केंद्र के भूतल पर पहले से ही स्टील की पाइपों से स्थायी जिगजैग लगाया गया है ताकि विशेष पर्व पर कतार इस ओर भी मुख्य परिसर में दर्शन पूजन के लिए जाएगी। कार्यलाय के मुख्य अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि सभी श्रध्दालुओं को मास्क अनिवार्य रुप से लगाना होगा और साथ ही सोशल डिसटेंसिंदग का भी पालन करना होगा।
आरती राणा