यूपी में यूनीवर्सीटी व कॉलेजों के छात्रों को टैक्नोलॉजी के क्षेत्र में सशक्त बनाने के लिए सीएम योगी सरकार द्वारा छात्रों को टैबलेट व स्मार्टफोन ने बांटने की योजना पर कोविड-19 के प्रकोप के कारण रोक लग गई है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीते साल 25 दिसंबर को लखनऊ में इस परियोजना की शुरूवात की थी। टैबलेट व स्मार्टफोन बांटने की योजना के लिए वाराणसी में 90 हजार से ज्यादा छात्रों की सूची तैयार की गई है किंतु इनमें से अभी तक करीब ढाई हजार छात्रों को ही बांटा गया है।
वाराणसी के जगतपुर पीजी कॉलेज के 200 छात्रों को स्मार्टफोन दिए गए जिसके बाद 10 से 16 जनवरी तक यूनीवर्सीटी व कॉलेजों में कोविड महामारी के अधिक फैलाव के कारण आवकाश घोषित कर दिया गया।
यह भी पढे़ं-दिल्ली के उप मुख्यमंत्री व आप पार्टी नेता मनीष सिसोदिया पहुंचे हरिद्वार
कॉलेज खुलने के बाद शुरू होगी परियोजना
इस मामले में काशी विद्यापीठ के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. नवरत्न सिंह का कहना है कि कॉलेज खुलने के बाद ही सरकार की इस परियोजना को दुबारा शुरू कर दिया जाएगा। जनसंपर्क अधिकारी ने आगे बताया कि अभी लिस्ट में जिन विद्यर्थियों के नाम दर्ज नही हैं अथवा छूट गए हैं उनके नाम लिस्ट में लिखे जा रहे हैं।
अंजली सजवाण