Kanpur News

Kanpur News: ‘मैं धर्म के रास्ते रहूंगा…’ वीडियो बनाकर कानपुर के युवक ने की आत्महत्या

Kanpur News: कानपुर के पनकी रतनपुर इलाके में एक 23 वर्षीय युवक रोहित सिंह (दीपक सिंह गौर) ने कथित तौर पर धर्म परिवर्तन के दबाव से परेशान होकर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। आत्महत्या करने से पहले रोहित ने एक भावुक वीडियो बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह कहता सुनाई दे रहा है कि उसका धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की जा रही है, लेकिन वह अपने धर्म के रास्ते पर ही रहेगा। वीडियो में उसने देश में गांजा बंद करने और नारी सम्मान की अपील भी की है।

घटना की शुरुआत 26 जनवरी को हुई थी, जब रोहित अपनी बहन से मिलने लखनऊ गया था। परिजनों का आरोप है कि चारबाग रेलवे स्टेशन पर चार युवकों ने उसे रोक लिया और उसे साथ ले जाकर धर्म परिवर्तन करने के लिए बुरी तरह प्रताड़ित किया। वहां से किसी तरह बचकर लौटने के बाद रोहित गहरे मानसिक तनाव में था। हालांकि शुरुआत में परिवार इसे अंधविश्वास और मानसिक स्थिति से जोड़कर देख रहा था, क्योंकि रोहित घर में ‘भूत दिखने’ जैसी बातें कर रहा था, लेकिन सुसाइड वीडियो सामने आने के बाद मामला पूरी तरह बदल गया।

शुक्रवार सुबह जब पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा, तो गुस्साए परिवार और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पनकी रतनपुर रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुलिस ने शिकायत के बावजूद समय रहते कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने जब आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर प्रदर्शन खत्म हुआ। बजरंग दल ने चेतावनी दी है कि यदि दो दिन के भीतर दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे।

कानपुर पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए दो विशेष टीमें गठित की हैं। इनमें से एक टीम लखनऊ भेजी गई है जो चारबाग रेलवे स्टेशन और उसके आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि उन चार युवकों की पहचान की जा सके जिन्होंने रोहित पर दबाव बनाया था। पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और सबूतों के आधार पर जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Read more:- तेलंगाना के सरकारी हॉस्टल में Food Poisoning से छात्रों की तबियत बिगड़ी

More From Author

February Movie Releases

February Movie Releases: फरवरी में ये 6 फिल्में देंगी आपको एंटरटेनमेंट का डोज

Supreme Court News:

Supreme Court News:’बेटियों, ये तुम्हारी गलती नहीं है…’सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला