देश में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान तेजी से चलाया जा रहा है टीकाकरण अभियान के बीच अच्छी खबर आई है जहां देश मे 50 प्रतिशत से ज्यादा किशोरों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि देश में 15 से 18 साल के उम्र के 50 प्रतिशत से ज्यादा किशोरों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है।
इस मौके पर पीएम मोदी ने बधाई दी है मोदी ने कहा कि युवा और युवा भारत राह दिखा रहा है यह उत्साह बढ़ाने वाली खबर है इस गति बनाए रखिए मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि सभी के लिए कोविड संबंधित नियमों का पालन करना और कोविड टीका लगवाना महत्वपूर्ण है हम सब मिलकर इस महामारी से लड़ेंगे।
मनसुख मंडाविया ने भी किया ट्वीट
इससे पहले बीते दिन मनसुख मंडाविया को ट्वीट कर बताया था कि तीन जनवरी से अब तक देश में 50 प्रतिशत से ज्यादा बच्चों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जी चुकी है मंडाविया ने यह भी कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत के लिए यह बड़ा दिन है।
यह भी पढ़ें- देश की नामी हस्तियां भी आईं कोविड की चपेट में
तीन करोड़ 85 लाख से ज्यादा किशोरों को लगी वैक्सीन
कोविन एप के मुताबिक देश में अब तक तीन करोड़ 85 लाख से ज्यादा किशोरों को वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं किशोरों के लिए टीकाकरण अभियान तीन जनवरी को शुरु किया था जिसके बाद देश में अब तक 159 करोड़ वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है।
आरती राणा