अमित शाह ने इंडिया गेट पर लगी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा का किया स्वागत

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा स्थापित करने के पीएम मोदी के फैसले का स्वागत किया इसके साथ ही अमित शाह ने कहा कि देश के प्रति नेताजी के अविस्मरणीय योगदान को भुलाने के लिए कांग्रेस की आलोचना की गृह मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि पीएम मोदी ने ऐतिहासिक इंडिया गेट पर नेताजी की भव्य प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की है पूरे देश के लिए बहुत अच्छी खबर है।

अमित शाह ने कहा सरकार का यह कदम नेताजी के योगदान के प्रति यह सच्ची श्रध्दांजलि होगी जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सवर्स्व न्योछावर कर दिया एक अन्य ट्वीट में उन्होने कहा नेताजी भारत की ताकत और संकल्प के प्रतीक हैं कांग्रेस ने भारत के वीर सपूत के अमिट योगदान को भुलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

जेपी नड्डा ने भी किया स्वागत

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह नेताजी के प्रति सच्ची श्रध्दांजलि होगी जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा कि मैं पीएम मोदी के फैसले का स्वागत करता हूं नेताजी महान स्वतंत्रता सेनानी होने के साथ ही करोड़ों भारतीयों के लिए आदर्श हैं।

यह भी पढ़ें- भाजपा के स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा 

कांग्रेस ने बहस को निर्थक बताया

कांग्रेस ने कहा कि इस बात पर बहस निरर्थक है कि नेताजी की प्रतिमा या अमर जवान ज्योति इंडिया गेट पर होनी चाहिए या नहीं स्वतंत्रता सेनानियों और देश की सुरक्षा में शहीद होने वाले जवानों के बीच कोई तुलना नहीं हो सकती है पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस इस तरह की बहस शुरु करने के किसी प्रयास की आलोचना करती है।

आरती राणा

More From Author

26 जनवरी को 16 मार्चिंग दल 17 सैन्य बैंड और 25 झांकियां लेंगी हिस्सा

उत्तराखंड क्रांति दल ने जारी की प्रत्याशियों की तीसरी सूची

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *