उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने प्रत्याशियों की बीते दिन एक और सूची जारी कर दी है इस सूची में 53 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है यूपी में एक बार फिर बसपा की सरकार बनाने की कोशिश में जुटी बसपा मायावती ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव और उनके चाचा व प्रसपा शिवपाल सिंह यादव के खिलाफ चुनाव मैदान में अनुसूचित जाति के प्रत्याशी उतारे हैं।
मैनपुरी की जिस करहल सीट से अखिलेश यादव चुनाव लड़ रहे हैं वहां से बसपा ने कुलदीप नारायन और इटाया की जसवंतनगर सीट से अनुसूचित जाति के ब्रजेंद्र प्रताप सिंह को टिकट दिया है इस सीट से शिवपाल सिंह यादव चुनाव लड़ते रहे हैं।
यह भी पढ़ें- भाजपा की डोईवाला व कांग्रेस की टिहरी से एक- एक उम्मीदवार शेष
बीएसपी चीफ मायावती ने तीसरे चरण की 59 सीटों में से 53 के प्रत्याशियों की सूची बीते दिन जारी कर दी है जिन छह सीटों के प्रत्याशी तय न होने के कारण अभी घोषिट नहीं किए जा सके उनमें अमृतपुर, भोजपुर, बिधूना, भोगपुर, आर्रनगर और चरखारी विधानसभा क्षेत्र है 53 घोषित प्रत्याशियों में से 17 एससी हैं जबकि कुल आरक्षित सीटें 15 ही हैं करहल और जसवंतनगर सीट सामान्य होने के बावजूद बसपा ने एससी प्रत्याशी हैं पार्टी ने पहले और दूसरे चरण में कुल 39 मुस्लिम प्रत्याशी हैं पार्टी ने तीसरे चरण में आठ क्षत्रिय और सात ब्राहृमण समाज के प्रत्याशी बनाए गए हैं।
आरती राणा