उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए बाजपुर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी सुनीता टम्टा ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र एसडीएम कार्यालय में दाखिल कर दिया है, इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सुनीता टम्टा का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।
कांग्रेस पार्टी की नीतियों से परेशान होकर पूर्व पी.सी.सी सदस्य सुनीता टम्टा ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है, जिसके चलते आम आदमी पार्टी ने सुनीता टम्टा को बाजपुर विधानसभा सीट से अपना प्रत्याशी घोषित किया है।
आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी सुनीता टम्टा अपने समर्थकों के साथ आज एसडीएम कार्यालय में नामांकन पत्र भरने करने के लिए पहुंची, इसके बाद सुनीता टम्टा ने आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए नामांकन कक्ष में चुनाव अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
कांग्रेस का नारा हुआ झूठा साबित
नामांकन पत्र के दौरान सुनीता टम्टा ने कहा कि कांग्रेस ने लड़की हूं, लड़ सकती हूं का नारा दिया था लेकिन कांग्रेस ने महिलाओं को टिकट न देकर उन्हें अपमानित करने का काम किया है।
यह भी पढ़ें- भाजपा आज चुनाव के लिए जारी करेगी प्रत्याशियों की पहली सूची
कांग्रेस पार्टी का नारा झूठा साबित हुआ है। सुनीता टम्टा ने आगे कहा कि आप पार्टी ने मुझे अपना प्रत्याशी घोषित कर महिलाओं का सम्मान किया है साथ ही कहा कि वह विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद दिल्ली की तरह बाजपुर के लोगों को बिजली व स्वास्थ्य जैसी तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराएगी।
सिमरन बिंजोला