उधम सिंह नगर जिले की किच्छा विधानसभा से कांग्रेस का टिकट ना मिलने से नाराज उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव हरीश पनेरु ने कांग्रेस से बगावत करते हुए। तहसील परिसर पहुंच कर रिटर्निंग ऑफिसर कौस्तुभ मिश्रा के समक्ष निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल किया।
कांग्रेस के बागी एवं निर्दलीय प्रत्याशी हरीश पनेरु ने कहा कि पिछले 15 वर्षों से मैं किच्छा विधानसभा में सक्रिय रूप से कांग्रेस एवं क्षेत्र की जनता की सेवा कर रहा हूं उनके हर सुख दुख में उनके साथ खड़ा रहा लेकिन इसके बाद भी कांग्रेस पार्टी ने 2017 में मेरा टिकट काटकर पूर्व सीएम हरीश रावत को पैराशूट प्रत्याशी के रूप में किच्छा विधानसभा भेज दिया और अब जब दोबारा टिकट की बारी आई तो पूर्व कैबिनेट मंत्री तिलक राज बेहड़ को टिकट दे दिया।
यह भी पढ़ें-विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने थराली से किया प्रचार तेज
उन्होंने कहा कि पूर्व कैबिनेट मंत्री तिलक राज बेहड़ जोकि दो बार रुद्रपुर विधानसभा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं और रुद्रपुर विधानसभा में ही सक्रिय राजनीति में थे उनको अचानक की किच्छा विधानसभा से टिकट देकर किच्छा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हक पर कांग्रेस पार्टी ने डाका डालने का काम किया है जिसको किच्छा की जनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी।