अखिलेश के खिलाफ अपर्णा यादव लड़ सकती है मैनपुरी से चुनाव

भारतीय जनता पार्टी में हालही में शामिल हुई मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ मैनपुरी की करहल सीट में मैदान में उतर सकती हैं बीजेपी नेता अपर्णा यादव कहा है कि यदि पार्टी कहेगी तो वो मैनपुरी की करहल सीट से भी चुनाव लड़ेंगी लखनउ कैंट में लोगों की सेवा कर रही हूं अगर पार्टी कहेगी तो अखिलेश भैया के खिलाफ भी चुनाव लड़ूंगी पार्टी तय करेगी कि मुझे क्या करना है। करहल सीट से सपा मुखिया अखिलेश यादव चुनाव लड़ रहे हैं।

बीजेपी ने अभी तक इस सीट पर किसी प्रत्याशी के ऐलान नहीं किया है जबकि कांग्रेस ने ज्ञानवती यादव जबकि बीएसपी ने कुलदीप नारायण को प्रत्याशी बनाया है ऐसे में अब माना जा रहा है कि बीजेपी अपर्णा को अखिलेश के खिलाफ टिकट दे सकती है बीते गिन एक उन्होनें एक कार्यक्रम में इस बात के संकेत दिए हैं कि वह करहल सीट से चुनाव लड़ सकती हैं।

यह भी पढ़ें-पूर्व कैबिनेट मंत्री रंगनाथ मिश्रा ने सपा छोड़ बीजेपी में हुए शामिल

इस कार्यक्रम के दौरान अपर्णा ने कहा कि सपा छोड़कर भाजपा में आने से मेरे ससुर मुलायम सिंह यादव नाराज नहीं है उन्होने मुझे आशीर्वाद भी दिया बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने चाचा शिवपाल को लेकर कहा कि उन्होंने हमेशा मुझे आगे बढ़ाया है चाचा आज नसीहत दे रह हैं फिर अलग दल क्यों बनाया चाचा नसीहत खुद मानते तो नया दल नहीं बनाते बीजेपी जाति पात की राजनीति नहीं करती है मथुरा में मंदिर को लेकर अपर्णा यादव ने कहा कि कृष्ण मंदिर आस्था का केंद्र है। इसके बाद अपर्णा ने कहा कि हम हनुमान की तरह चुनाव लड़ेंगे और राम की तरह जीतेंगे।

आरती राणा

More From Author

राहुल गांधी ने महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर किया ट्वीट

डिप्टी सीएम बरेली विधानसभा क्षेत्रों में करेंगे आज डोर-टू-डोर जनसंपर्क

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *