पीएम मोदी आज 11 बजे एक वर्चुअल कार्यक्रम में आम बजट को लेकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे बीते दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट पेश किए जाने के बाद आज पीएम मोदी बजट और आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था कार्यक्रम के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे पीएम ने बीते दिन बजट पेश किए जाने के बाद अपने संबोधन में खुद यह बताया था बजट पर अपनी पहली प्रतिक्रिया में उन्होंने कहा था कि यह 100 साल की भयंकर महामारी के बीच विश्वास और विकास का बजट है।
पीएम मोदी आत्मनिर्भर अर्थव्यस्था के संबोधन में देश की विजन को सामने रखेंगे अगले 25 सालों में भारतीय अर्थव्यवस्था में होने वाले बदलाव को लेकर भी मोदी संबोधित करेंगे।
यह भी पढ़ें-पूर्व राज्यमंत्री रजनी रावत कुछ ही देर में बीजेपी में होंगी शामिल
भाजपा ने पार्टी के सभी लोकसभा सांददों को दिल्ली के जनपथ रोड़ पर स्थित अंबेडकर सेंटर में उपस्थित रहने को कहा है अंबेडकर सेंटर में एक बड़ी स्क्रीन लगाकर पीएम मोदी के संबोधन का टेलीकास्ट किया जाएगा इस दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहेंगे वहीं आज सुबह राज्यसभा की कार्यवाही जारी रहने के कारण ऊपरी सदन के भाजपा सांसदों को संबोधन के दौरान उपस्थित रहने को नहीं कहा गया है। इसके अलावा पीएम मोदी के संबोधन को सुनने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में कई बड़ी स्क्रीन लगाई गई हैं।
आरती राणा