योगी आदित्यनाथ चार फरवरी को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे इससे पहले महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज मैदान में भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन होगा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व सीएम कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे फिर नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा गृहमंत्री गोरखनाथ मंदिर भी जाएंगे और गोरखनाथ का दर्शन पूजन करके आगामी विधानसभा चुनाव में जीत का आशीर्वाद मांगेंगे।
क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि नामांकन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं इस दौरान कोरोना नियमों का पूरा पालन किया जाएगा चुनाव आयोग ने जो मानक तय किए है उसी हिसाब से कार्यकर्ता आंएगे सीएम शहर विधासभा क्षेत्र से बनाया जा रहा है इसका पूर्वांचल की जनता उत्साहित है नामांकन को एतिहासिक बनाया जा रहा है इसका बड़ा संदेश जाएगा उन्होंने दावा किया कि भाजपा को 2017 से बड़ी जीत मिलेगी।
यह भी पढ़ें-PM मोदी गाजियाबाद हापुड़ नोएडा के मतदाताओं को करेंगे वर्चिअली संबोधित
गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी योगी आदित्यनाथ घर घर दस्तक देंगे पांच फरवरी को सीएम मोहद्दीपुर गुरुद्वारे के पास जनसभा करके सिख समाज के लोगों से सवांद करेंगे साथ ही घर घर जाकर भी वोट की अपील करेंगे।
आरती राणा