उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत पीएम मोदी आज गाजियाबाद की पांच मोदीनगर, मुरादानगर, लोनी, साहिबाबाद और गाजियाबाद में और हापुड़ की तीन विधानसभाओं क्षेत्र के लोगों के वर्चुअल रैली के माध्यम से संबोधित करेंगे।
तीन विधानसभा क्षेत्रों में वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे हापुड़, धौलाना और गढ़मुक्तेश्वर में यह रैलियां होंगी करीब दस हजार लोगों को जूम के लिंक भेजे गए हैं ताकि वह पीएम मोदी का संबोधन सुन सकें हापुड़ के सरस्वती बाल मंदिर में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी पहुंचेंगे जहां वह कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे वहीं केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान सहित कई दिग्गज नेता भी जिले में पहुंचेंगे।
पीएम मोदी आज मुरादाबाद और साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से भी वर्चुअल सवांद करेंगे मुरादनगर से भाजपा प्रत्याशी अजिततपाल त्यागी के आरडीसी स्थित चुनाव कार्यालय पर संवाद के लिए क्षेत्र के करीब 500 मतदाताओं को बुलाया गया है इसके अलावा साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र में भी मतदाताओं से सवांद करने का कार्यक्रम है।
यह भी पढ़ें- स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए की गई नई घोषणाएं
पीएम मोदी जिन 11 क्षेत्रों में सवांद करेंगे वह है मुरादनगर, मोदीनगर, गाजियाबाद, साहिबाबाद, लोनी, हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर, धौलाना, नोएडा, दादरी, जेवर इन सब क्षेत्रों में पीएम मतदाताओं से सवांद करेगे।
आरती राणा