एक तरफ चुनावों की गर्मी तो दूसरी तरफ करोड़ों के घोटाले का फटा बम, भाजपा मेयर और विधायक की सांठगांठ से घोटाले के लगे हैं आरोप आम आदमी पार्टी ने चुनावी गर्मी को बढ़ाते हुए एक बार फिर कूड़े से ढेर से करोड़ों के घोटाले को उजागर करते हुए जीरो टॉलरेंस की सरकार को आड़े हाथ लेते हुए नगर निगम काशीपुर में एक बड़े घोटाले को उजागर किया है ।
कूड़े के ढेर में करोड़ों का घोटाला उजागर होने के बाद नगर निगम काशीपुर में एक बार फिर कूढे के नाप तोल में करोड़ों का घोटाला सामने आया है, आप प्रत्याशी दीपक बाली ने सूचना अधिकार दस्तावेजों को सामने रखते हुए बताया कि नगर निगम काशीपुर द्वारा नगर से उठाये गए कूड़े की नाप तोल के लिए जिस धर्म कांटे को अधिकृत किया दरअसल वो धर्मकांटा कहीं है ही नहीं, यही नहीं जिन बिलों के आधार पर भुगतान किया गया, वो बिल भी पुरी तरह से फर्जी है, यही नहीं एक भाजपा नेता के धर्म कांटे के भी बिल लगाकर लाखों का भुगतान हुआ है।
यह भी पढ़ें-खराब मौसम के चलते राजनाथ सिंह का मुरादाबाद दौरा हुआ निरस्त
यही नहीं खास बात तो ये है कि 17 महीने में आठ करोड़ रुपये का भुगतान एक ऐसी फर्म को किया गया जो कहीं है ही नहीं, यही नहीं बिना इ टेंडरिंग के मिलीभगत से ये पूरा खेल नगर निगम की मेयर ने खेला जिसमें विधायक की भी सांठगांठ का आरोप लगाया है, यही नहीं यह पूरा मामला सामने आने के बाद की भाजपा पार्षदों ने भाजपा का दामन छोड़ आप के कुनबे में शामिल हो गये हैं।