मथुरा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सपा पर साधा निशाना

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान वाले क्षेत्रों में स्टार प्रचारक राजनाथ सिंह ने भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा में आज भाजपा के प्रत्याशोयों के पक्ष में माहौल बनाया इस दौरान उन्हें राजनीतिक दलों पर हमला भी बोला।

राजनाथ सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि राजनीति केवल सरकार बनाने के लिए नहीं होनी चाहिए बल्कि समाज बनाने के लिए होनी चाहिए भाजपा समाज को बनाने का काम करती है लोगं को एक करने का काम करती है विकास के काम को लेकर कोई भेदभाव नहीं करती है मजहब और जाति की राजनीति भाजपा को स्वीकार नहीं है।

यह भी पढ़ें-6 फरवरी को जेपी नड्डा करेंगे उत्तरकाशी में जनसभा को संबोधित

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस दौरान कांग्रेस पर भी हमला बोला उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता हमारी सेना के शौर्य और पराक्रम पर सवालिया निशान लगते हैं इसे कतई बर्दाशत नहीं किया जा सकता है उन्होंने कहा कि मैं तो उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को बधाई देता हूं कि उन्होंने उत्तर प्रदेश बहुत अच्छी कानून और व्यवस्था दी है गुंजे और माफिया आजकल जेल में सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

आरती राणा

More From Author

अखिलेश यादव ने अलीगढ़ में बीजेपी की डबल इंजन सरकार पर कसा तंज

अखिलेश की घोषणा सरकार बनी तो शहीदों के परिवारों को देंगे 25 लाख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *