मशहूर गायिका लता मंगेशकर का
92 उम्र में हुआ निधन। शिवसेना सांसद संजय राउत ने ट्वीट कर बताया कि बीते दिन उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया था, जिसके बाद उन्हें आईसीयू से वेंटिलेटर में रखा गया, वह लगातार डॉक्टरों की निगरानी में थी। कोरोना से संक्रमित होने के कारण आठ जनवरी को वह ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू में भरती थी।
वही डॉक्टरों की टीम ने देखरेख में उनका इलाज चल रहा था जैसे ही उनके स्वास्थ्य बिगड़ने की खबरें आईं वैसे ही प्रशंसक ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचने लगे थे। उनसे मिलने बीते दिन बहन और गायिका आशा भोसले स्वास्थय के बारे में जानने के लिए अस्पताल पहुंची थी। अस्पताल परिसर के बाहर अवरोधक लगाए गए हैं सुरक्षा कड़ी कर दी गई और मीडियाकर्मियों का जमावड़ा लगा हुआ है।
यह भी पढ़े-मेरठ में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा पर कसा तंज
समदानी,डा. एम.पी. अब्दुस्समद ने इससे पहले 29 जनवरी को कहा था कि गायिका की तबीयत में मामूली सुधार हुआ था फिर उन्हें वेंटिलेटर से हटाकर आईसीयू में निगरानी में रखा गया है नवंबर 2019 में भी सांस लेने में कठिनाई के चलते लता मंगेशकर को इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उस दौरान उनके निमोनिया से ग्रस्त होने का पता चला था और 28 दिन के उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।
आरती राणा