उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मेरठ दक्षिण क्षेत्र के विधायक के प्रचार कार्यक्रम में सपा पर जमकर हमला बोला साथ ही भाजपा प्रत्याशी की जीत के लिए भावनात्मक अपील की। कहा’ सोमेंद्र मेरे छोटे भाई हैं, आप उन्हें जिताएं बाकी काम मेरे पर छोड़िए। यहां सोमेंद्र नहीं समझो केशव प्रसाद स्वयं लड़ रहे हैं।
पिछल दिनों शहर सीट से सपा विधायक रफीक अंसारी का हिन्दूगर्दी वाले बयान का वीडियो वायरल हो गया था। नई दिल्ली रोड स्थित वीनस गार्डन में डिप्टी सीएम ने कहा कि हिन्दूगर्दी की बात करने वाले नेता को सबक सिखाने के लिए इतनी बार कमल का बटन दबाएं कि सपा की जमानत जब्त हो जाए। कहा कि दस मार्च से पहले ही अखिलेश यादव के चेहरे पर 12 बज गए हैं। अखिलेश अपनी करहल सीट भी हारेंगे। मैनपुरी की सभी सीटों पर कमल खिलने जा रहा है।
यह भी पढ़ें-बीजेपी के कई बड़े नेता आज होंगे यूपी वेस्ट के चुनावी दौरे पर
अवैध कत्लखाने बन्द हुए और हाईवे भी बने
उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने कहा कि प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने कैबिनेट की पहली बैठक में 86 लाख किसानों का 36 हजार करोड़ का कर्ज माफ किया, वहीं अवैध कत्लखाने बन्द किये। जहां बूचड़खाना था, वहीं अब स्कूल संचालित हो रहे हैं। पूछा’ आज चमाचम सड़क से खुश हैं कि नहीं’। उन्होंने मेरठ-नई दिल्ली एक्सप्रेस वे और मेरठ से प्रयागराज के बीच प्रस्तावित गंगा एक्सप्रेस वे को पश्चिम यूपी के लिए बड़ा तोहफा बताया। कहा कि मोदी-योगी सरकार ने समाज के हर वर्ग का ध्यान दिया है।
आरती राणा