चंडीगढ़ आम आदमी पार्टी के तीन विधायकों को चंडीगढ़ जिला अदालत से राहत मिली है आप के इन विधायकों पर पुलिस के साथ मारपीट का केस चल रहा है जिसमें इन्होंने कोर्ट से पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए जमानत याचिका लगाई थी चुनाव आते ही जिन नेताओं पर कोई भी आपराधिक केस दर्ज होते हैं वह उनमें कोर्ट से समक्ष जमानत की अर्जी लगा देते हैं ताकि वह चुनाव लड़ सके।
ऐसे में आम आदमी पार्टी के तीन विधायकों ने भी पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए चंडीगढ़ जिला अदालत से जमानत मांगी थी पंजाब में 20 फरवरी को विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के तीन नेताओं ने जिला अदालत से जमानत लेने के लिए याचिका लगाई थी।
यह भी पढ़ें- भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आज तीन स्थानों पर करेंगे जनसभा संबोधन
इस याचिका की सुनवाई करते हुए अदालत ने आप एमएलए गुरमीत सिंह उर्फ मीत हेयर, जयकृष्ण सिंह रुढ़ी और मंजीत सिंह को जमानत दे दी इन तीनों के खिलाफ दो साल पहले पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई और मारपीट करने के मामले में केस दर्ज हुआ था इस केस में आप के सीएम फेस भगवंत मान भी आरोपित है लेकिन उन्होंने कोर्ट से पहले ही जमानत मिल गई थी।