उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की नजदीकी के चलते भाजपा पार्टी द्वारा चुनावी रणनीति के तहत चुनावी शंखनाद के लिए पूरी ताकत झोंकी जा रही है, इसी कड़ी में चुनावी शंखनाद में और अधिक ताकत झोंकने के लिए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज रुद्रप्रयाग के दौरे पर पहुंच रहे है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रुद्रप्रयाग के अगस्तमुनि में चुनावी अभियान को तेज धार देंगे। पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा नड्डा के कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई है, वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष थोड़ी देर में अगस्तमुनि से चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
यह भी पढे़ं-प्रियंका गांधी ने किया मेरठ के मवाना में रोड़ शो
भाजपा पार्टी द्वारा चुनावी नजदीकी को देख आज अपना दृष्टि पत्र भी जारी किया जा रहा है, जिसे देहरादून से भाजपा केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी जारी करेंगे।
सिमरन बिंजोला