उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में पहुंच रखे है, पीएम मोदी अल्मोड़ा से चुनावी प्रचार को तेज धार दे रहे है, वहीं 8 साल में पीएम मोदी अल्मोड़ा में दूसरी बार जनसभा को संबोधित कर रहे है। पीएम अल्मोड़ा के एचएनबी स्टेडियम से जनसभा को संबोधित कर रहे है। जनसभा स्थल पर मंच में पीएम के साथ सीएम पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी, चुनाव सह प्रभारी लॉकेट चटर्जी, सांसद अजय टम्टा, प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट, कार्यक्रम सह संयोजक केदार जोशी आदि लोग उपस्थित है।
पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि जो दृश्य मैंने देखा है, उससे लग रहा है कि मतदाता कभी अच्छे कार्यों को भूलते नहीं है, कभी नेक नीयत वालों का साथ नहीं छोड़ते हैं। बीते दिन उत्तरप्रदेश में जो मतदान हुआ है, उससे साफ लगता है कि भाजपा इस बार भी रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करेगी। पीएम ने आगे कहा कि अल्मोड़ा में यह भीड़ देखकर लग रहा है कि इस बार भी भाजपा को जीत मिलकर रहेगी।
यह भी पढे़ं-उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत आज हरिद्वार दौरे पर
बीजेपी बनाएगी उत्तराखंड का दशक
जिन लोगों को उत्तराखंड का फैसला देखना है वह इस जन सैलाब को देखकर पता लगा सकते हैं। पीएम मोदी बोले जनता चाहती है कि उत्तराखंड में इस बार भी बीजेपी की सरकार बनी रहे, साथ ही कहा कि यहां के वासी जानते है कि एक मात्र बीजेपी सरकार ही इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाएगी।
सिमरन बिंजोला