उत्तराखंड पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत ने किया थराली में जनसंपर्क

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर जहां महज कुछ ही दिन बचे हैं वहीं भाजपा ने भी चुनाव में जीत हासिल करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, भाजपा प्रत्याशी भूपाल राम टम्टा के समर्थन में आज पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से सांसद औऱ पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने देवाल बाजार और थराली में जनसम्पर्क किया।

थराली पहुंचे सांसद तीरथ सिंह रावत ने बाजार क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की लोगों से अपील की। पूर्व सीएम तीरथ रावत ने कहा कि भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार ने उत्तराखंड में विकास के कई कार्य किए हैं, तीरथ सिंह रावत ने ऑल वेदर रोड, राम मंदिर, केदारनाथ पुनर्निर्माण, जल जीवन मिशन योजना को उत्तराखंड के लिए हितकर बताते हुए कहा कि उत्तराखंड में भाजपा ने कई महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाई हैं, जिनका सीधा लाभ जनता को मिल रहा है।

यह भी पढे़ं- अगले तीन सालों में 400 नई वंदे भारत ट्रेनों को लाया जाएगा

दृष्टिपत्र के बिंदुओं पर कार्य गतिमान

उत्तराखंड में जनता फिर एक बार भाजपा को जिताएगी वहीं भाजपा के दृष्टिपत्र पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि दृष्टिपत्र में रखे गए कई बिंदुओं पर वर्तमान में भी कार्य गतिमान है और कहा कि थराली से भाजपा प्रत्याशी निश्चित तौर पर जीत हासिल करेंगे, साथ ही लोगों से अपने मत का सही जगह उपयोग करने को भी कहा।

सिमरन बिंजोला

More From Author

बरेली में अनुराग ठाकुर ने किया मीडिया सेल का उद्घाटन

कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप ने प्रेस वार्ता कर बीजेपी पर लगाए आरोप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *