यूपी विधानसभा चुनाव में कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र में तीसरे और चौथे चरण के मतदान से पहले अब स्टार प्रचारकों की रैलियों के आयोजन की बयार शुरु हो चुकी है। आज कन्नोज में पीएम मोदी और औरेया में बसपा प्रमुख मायावती रैली को संबोधित करने पहुंच रहे हैं वहीं अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत कई स्टार प्रचारकों और नेताओं की रैलियों की तारीख भी जनपदों में तय हो गई है।
पीएम मोदी आज कन्नौज पहुंच रहे हैं जहां वह तिर्वा में जनसभा तो संबोधित करके राजनीति को मथेंगे इसके बाद वह सेना के अत्याधुनिक हैलीकॉप्टर एममआइ-17 से सिध्दपीठ मां अन्नपूर्णा मंदिर प्रांगण पहुंचेंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
यह भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में 1200 लोगों की पांव धोकर करवाई हिंदु धर्म मे वापसी
औरैया में भी आज बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती आ रही हैं वह बिधूना विधानसभा क्षेत्र से लड़ रे बसपा प्रत्याशी के अलावा अन्य सीटों के प्रत्याशियों के लिए जीत की पिच तैयार करने के लिए दोपहर करीब ढ़ाई बजे ग्राम पंचायत भदौरा में जनसभा को संबोधित करेंगी। जबकि जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि औरैया में 13 फरवरी को सीएम योगी आदित्यनाथ का भी कार्यक्रम है सीएम योगी भी यहां आकर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा करेंगे।
आरती राणा