बाजपुर में विधानसभा चुनाव के चलते 14 फरवरी को हुए मतदान में भारी संख्या में मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है, तो वही शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए मतदान के बाद भाजपा प्रत्याशी राजेश कुमार ने सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया और उत्तराखंड में भाजपा की सरकार आने की बात भी जनता से कही।
14 फरवरी को हुए मतदान के बाद मतदाताओं ने सभी प्रत्याशियों की धड़कनों को बढ़ा दिया है वहीं बाजपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी राजेश कुमार ने क्षेत्र के सभी मतदाताओं का मतदान में भाग लेने पर आभार व्यक्त किया, इस दौरान राजेश कुमार ने कहा कि मतदान के दिन मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला है साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र की जनता ने उन्हें जो मत रूपी आशीर्वाद दिया है, वह बेहद अमूल्य है।
यह भी पढ़ें-ऋषिकेश विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल ने किया जनसंपर्क
राजेश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की नीतियों को देखते हुए मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है साथ ही उन्होंने कहा कि बाजपुर की जनता विधानसभा चुनाव में बाजपुर में कमल खिलाने का काम करेगी और उत्तराखंड में भाजपा की सरकार बनाने में योगदान देगी।
सिमरन बिंजोला