डबल मर्डर से सनसनी, शादी के ट्रायंगल में पति-पत्नी की तवे से पीटकर हत्या

शहर के देहराखास इलाके में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई है. शादी के ट्रायंंगल में पति-पत्नी की हत्या हुई है. हत्या करने वाले आरोपी से भी महिला ने शादी की थी. शादी के बाद से ही महिला और दोनों पतियों के बीच झगड़ा होता था.

रात में हुआ तीनों में विवाद: बताया जा रहा है कि बीती रात भी तीनों के बीच विवाद हुआ था. विवाद के दौरान मारपीट हुई थी. घर में रखे तवे से आरोपी ने महिला और पुरुष पर जानलेवा हमला कर दिया.पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. पड़ोस में रहने वालों ने दी पुलिस को इस घटना की सूचना दी. वहीं बताया जा रहा है कि हत्यारोपी भी उसी मकान में रहता था, घटना के बाद जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढे़ं-माधौगढ़ में सपा प्रत्याशियों के समर्थन में सभा करने पहुंचे अखिलेश यादव

पुलिस के अनुसार देवर्षि एनक्लेव में मजदूरी करने वाली सपना दो पुरुषों के साथ रहती थी. दोनों मजदूर बबलू और हरिद्वारी सपना पर अपना अधिकार जताते थे. दोनों का शादी को लेकर अक्सर विवाद होता रहता था. बीती रात दोनों मजदूरों ने पहले खूब शराब पी. फिर दोनों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि हरिद्वारी ने पास ही रखे रोटी बनाने वाले तवे से बबलू और सपना पर वार करना शुरू कर दिया. इस घटना में दोनों की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी हरिद्वारी को अरेस्ट कर लिया है. पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र के देहराखास की घटना से देहरादून वासी सहमे हुए हैं. इस मामले को लेकर एसएसपी दोपहर में प्रेस वार्ता करेंगे.

More From Author

कांग्रेस नेता यशपाल आर्य आज पहुंचे हरिद्वार

राष्ट्रपति कोविंद करेंगे ओडिशा और आंध्र प्रदेश का दौरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *