उत्तराखंड रानीखेत सें एक दुखद् खबर सामने् आ रही है । जहां खुशि्यों से भरी शादी मातम् में बदल गई.दरअसल फेरे लेने के बाद दूल्हें की मौत हों गई, जिससे परिजनों पर दुखों का पहाड् टूट पडा।
जानकारी के आनुसार हल्द्वानी के कठघारिया निवासी समीर उपाध्याय के पुत्र नवीन उपाध्याय की बारात शुक्रवार रानीखेत के श्रींधर गंज गई थी , शादी के रश्मों रिवाज के बीच जब फेरे हूए तो अचानक दुल्हा जमीन पर गिर पडा, उसके तुरंन्त बाद दूल्हे को नजदीकि अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, मौत का कारण फिलहाल हार्टअटैक बताया जा रहा हैं ,इस घटना के बाद दोनों पक्षों में गहरा मातम पसरा हुआ है ।