उत्तराखंड के पर्वतीय मार्गों में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब रविवार देर रात उत्तरकाशी गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोपांग के पास तीर्थयात्रियों का एक टैपो ट्रेवलर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में दो तीर्थयात्री की मौत हो गई जबकि 13 यात्री घायल हो गये। मिली जानकारी के अनुसार गंगोत्री से रविवार देर रात करीब 12.30 बजे गंगोत्री से हर्षिल की ओर आ रहा टैपो-ट्रेवल गंगोत्री धाम से हर्षिल की ओर आ रहा था।
गंगोत्री धाम से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कोपांग आइटीबीपी कैंप के निकट टैपो ट्रेवल अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिरा।सूचना पर आईटीबीपी व पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर सभी घायलों को उपचार के लिए उत्तरकाशी अस्पताल में भर्ती कराया।
यह भी पढे़ं-पहली बार कोई CM पहुंचा थपलियालखेड़ाइस दौरान अलका बोटे पत्नी डा. वेकेटेश बोटे निवासी औरंगाबाद और माधवन निवासी औरंगाबाद की मौत हुई है। वहीं उमा पाटिल, अरनभ महर्षि, साक्षी सिन्धे, अर्चना सिंधे, अनया महाजन, अनुप्रिया महर्षि, सही पवार, सुभाष सिंह राणा निवासी मानपुर, डॉ वेंकेटेश, वर्षिता पाटिल, आमरा बोटे, रजनीश सेठी, जितेंद्र सिंह निवासी प्रेमनगर देहरादून घायल हैं।