HNN Shortsउत्तराखंडक्राइम

बंद घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले कठुआ गैंग का एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, एक अभियुक्त वांछित

देहरादून/ऋषिकेश : अभियुक्त को चोरी किये गए आभूषणों एवं अन्य माल के साथ किया गिरफ्तार, 02 अभियोगों का सफल अनावरण गैंग का एक सदस्य कुछ दिन कुछ दिन पूर्व थाना कीर्ति नगर टिहरी गढ़वाल में हो चुका है गिरफ्तार, चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर भाग जाते हैं जम्मू कश्मीर 01- दिनांक: 27-08-23 को कोतवाली ऋषिकेश में सावित्री पैन्यूली पत्नी श्री बृजेश पैन्यूली निवासी भट्टोंवाला गली नंबर 21 श्यामपुर ऋषिकेश के द्वारा एक लिखित तहरीर बाबत 23 अगस्त 2023 को दोपहर में उनके घर का ताला तोड़कर किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा आभूषण एवं नकदी चोरी करने के संबंध में दी गई। जिस पर तत्काल थाना ऋषिकेश में मु0अ0सं0: 421/23 धारा: 380 454 भादवि पंजीकृत किया गया। चोरी की उक्त घटना के अनावरण हेतु तत्काल कोतवाली ऋषिकेश में अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरो की फुटेजो की सहायता तथा उच्च स्तरीय पतारसी सुरागरसी करते हुए मुखबिर तंत्र के माध्यम से चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तो के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई तो एक शातिर गिरोह कठुवा गैंग जो की कठवा जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं के दो सदस्यों के द्वारा द्वारा उक्त चोरी की घटना को अंजाम देना प्रकाश में आया, जिस पर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 11 अक्टूबर 2023 को मुखबिर की सूचना पर योग नगरी रेलवे स्टेशन ऋषिकेश के पास से कठूवा गैंग के एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से चोरी की घटना उपरोक्त से संबंधित माल एवं अन्य सामान बरामद हुआ इसके संबंध में पूछताछ करने पर अभियुक्त के द्वारा बताया गया की मैंने अपने साथी शाहनवाज पुत्र मोहम्मद शफी निवासी धमान चिलौंग थाना बनी जिला कठुआ जम्मू कश्मीर के साथ मिलकर लगभग डेढ़ माह पहले भट्टोवाला श्यामपुर मैं दोपहर के समय एक बंद घर का ताला तोड़कर आभूषण एवं अन्य सामान चोरी किया था जिसमें से कुछ सामान अभी शाहनवाज के पास है| अन्य सामान के बारे में पूछने पर बताया गया कि यह सामान मैंने अपने दूसरे साथी शाहनवाज पुत्र सुलेमान निवासी जींद्राली थाना बिसौली जिला कठुआ जम्मू कश्मीर के साथ मिलकर लगभग एक माह पहले मलेथा टिहरी गढ़वाल में चोरी की है जहां से हमें नगद रुपए तथा अन्य सामान मिला था जिसमें से कुछ सामान मेरे पास था अन्य कुछ सामान शाहनवाज के पास था जिसको कुछ दिन पूर्व टिहरी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसके पश्चात थाना कीर्ति नगर टिहरी गढ़वाल टेलीफोन के माध्यम से संपर्क किया गया तो ज्ञात हुआ कि थाने में उक्त चोरी से संबंधित अभियोग मुकदमा अपराध संख्या 28/23 धारा 380 454 अभियोग पंजीकृत है जिससे संबंधित एक अभियुक्त शाहनवाज पुत्र सुलेमान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के अन्य साथी जो की भट्टोवाला श्यामपुर की चोरी मुकदमा अपराध संख्या 421/23 धारा 380 454 चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश से संबंधित अभियुक्त है को अभियोग उपरोक्त में वांछित किया गया है| नाम पता अभियुक्त 1-मोहम्मद रफीक पुत्र मोहम्मद इकबाल निवासी ग्राम डोढला पोस्ट भुंड थाना बिसौली जिला कठुआ जम्मू कश्मीर बरामदगी विवरण 1- 01 मांग टीका पीली धातु 2- 01 अंगूठी लेडीज पीली धातु 3- 01 अंगूठी जेंट्स पीली धातु 4- 01 पासबुक अल्मोड़ा अर्बन कोऑपरेटिव बैंक धारक वीरेंद्र प्रसाद (मलेथा टिहरी गढ़वाल चोरी से संबंधित) 5-₹2500 (मलेथा टिहरी गढ़वाल चोरी से संबंधित) *नाम पता वांछित अभियुक्त* 1-शाहनवाज पुत्र सफी निवासी धमांन सिलौंग थाना बनी जिला कठुआ जम्मू कश्मीर पुलिस टीम 1 के आर पांडेय, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश 2-उप निरीक्षक दर्शन प्रसाद काला, वरिष्ठ उपनिरीक्षक 3-उप निरीक्षक जगत सिंह, चौकी प्रभारी श्यामपुर 4-कांस्टेबल सचिन सैनी, कां0 शीशपाल, कां0 नीरज, कां0 संदीप छाबड़ी पुलिस टीम एस ओ जी देहात 1-उप निरीक्षक दीपक धारीवाल प्रभारी एस ओ जी देहात 2-हेड कांस्टेबल कमल जोशी 3-कां0 नवनीत नेगी, कां0 मनोज कुमार, कां0 सोनी, कांस्टेबल वीरेंद्र गिरी, म0का0 जमुना

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button