उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड की प्रदेश टीम का गठन आज किया है जिसके बाद नई प्रदेश कार्यकारिणी अपनी टीम के सदस्यों के साथ हरिद्वार पहुंची ओर हरकी पैड़ी पर गंगा आरती में प्रतिभाग किया,आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया संजय सैनी सहित आप पार्टी के नेता और सदस्य मौजूद रहे।
वहीं आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने कहा कि आज सुबह प्रदेश के निर्माण की तरफ पहला कदम था। उत्तराखंड प्रभारी दिनेश मोहनिया के नेतृत्व में आज अध्यक्ष होने के नाते पार्टी की पहली टीम गठित की गई है इसके बाद यह मन की भावना थी कि आज उत्तराखंड नवनिर्माण में जो हम कदम बढ़ा रहे हैं। उसको माँ गंगा की आरती से शुरू किया जाए इसीलिए अपने टीम के सदस्यों के साथ आज यहां आकर और प्रभारी जी के साथ आकर माँ गंगा की आरती में भाग लिया उत्तराखंड का विकास प्रगति हो और सभी लोग स्वस्थ रहें यही मां से कामना की।
यह भी पढे़ं-हत्या के आरोप में फरार चल रहे आरोपी को थाना सिडकुल पुलिस ने किया गिरफ्तार
वहीं प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा की जिस तरह की राजनीति काम को लेकर दिल्ली में हो रही है। जिस तरह से पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है उसको लेकर अब यह काम की राजनीति पूरे देश में जा रही है। उत्तराखंड की राजनीति उसी देश का हिस्सा है तो हमारा मानना है कि जिस तेजी के साथ विकास की राजनीति बढ़ रही है। उत्तराखंड में भी आम आदमी पार्टी का उज्ज्वल भविष्य है और लोग आम आदमी पार्टी को विकल्प के रूप में देख रहे हैं वही उपचुनाव में प्रत्याशी को लेकर कहा कि प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा होने के बाद प्रदेश की कार्यकारिणी यह तय करेगी कि आगे जो भी गतिविधियां है यह तय करेगी और चंपावत चुनाव को लेकर जैसे ही फैसला होता है इसकी जानकारी तुरंत दी जाएगी।