हरिद्वार के थाना सिडकुल पुलिस ने हत्या के आरोप में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती 3 मई को थाना सिडकुल में शिकायतकर्ता राजेश देवी पत्नी सुभाष निवासी बिशनपुर कुंडी थाना पथरी के द्वारा लिखित तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया था।
उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना सिडकुल पुलिस द्वारा टीम गठित कर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दी गई जिसके चलते आज हत्या के आरोप में नामजद अभियुक्त कुंवर पाल को थाना सिडकुल पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया पकड़े गए अभियुक्त से की गई पूछताछ में अभियुक्त के द्वारा घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया गया थाना सिडकुल पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पकड़े गए।
यह भी पढे़ं-मंदिर के पवित्र पेड़ पर मॉडल का नेकेड फोटोशूट
अभियुक्त द्वारा बताया गया कि घटना के वक्त मैंने शराब पी रखी थी जिस कारण हम दोनों में बहस हुई और गुस्से में आकर मैंने अपनी पत्नी को गेहूं में रखने वाली दवाई सल्फास खिला दी जिसका उपचार कराया गया परंतु उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई जिसके पश्चात कार्यवाही के डर से परिजनों के पहुंचने से पहले ही आनन-फानन में शव का अंतिम संस्कार कर दिया उक्त मामले में थाना सिडकुल पुलिस ने वैधानिक कार्यवाही करते हुए पकड़े गए आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया।