उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के तहत आज चुनाव आय़ोग ने दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में प्रेस कान्फ्रेस के माध्यम से बताया कि पांच राज्य उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, गोवा, पंजाब और मणिपुर में सात चरणों में चुनाव कराए जाएंगे। उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण में चुनाव कराएं जाएंगे, वहीं 10 मार्च को पांचों राज्य की मतगणना हो जाएगी।
मुख्य चुनाव आयोग सुशील चंन्द्रा ने बताया कि मीडिया का चुनाव में महत्वपूर्ण रोल है, मीडिया हमारी बातों को लोगों तक पहुंचाती है, साथ ही चुनाव आयोग द्वारा तमाम रैली, रोड शो तथा पदयात्राओं पर रोक लगा दी गई है, आयोग ने कहा कि 15 जनवरी तक किसी प्रकार की भी कोई नुक्कड़ सभा, बाइक रैली नहीं की जाएगी।
कैंपेन में कोविड प्रोटोकॉल का पालान करने को कहा गया है, वहीं घर- घर जाकर पांच लोगों को प्रचार करने की अनुमति दी गई है। 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आने पर विजय जुलूस निकालने पर भी आयोग ने रोक लगाई है।
मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चन्द्रा ने कहा कि 80 साल से ज्यादा उम्र वाले नागरिकों, दिव्यांगों तथा कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों को पोस्टल बैलेट से मतदान कराया जा सकता है। आयोग ने कहा कि हर राज्य की विधानसभा सीट का कार्यकाल पांच वर्ष ही होता है, वहीं लोकतांत्रिक शासन सुनिश्चित कराने के लिए समय पर चुनाव कराना जरुरी है।
यह भी पढ़ें- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीएम धामी की जमकर की तारीफ
सुशील चंद्रा ने कहा कि सभी चुनावकर्मियों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग गई होंगी, साथ ही कहा टीकाकरण अभियान तेज किया जा रहा है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा द्वारा कहा गया कि पोलिंग स्टेशन पर मतदाताओं की संख्या में तेजी के कारण हमें मतदान केंद्रों को बढ़ाकर 30,330 करना पड़ेगा, इससे मतदान केंद्रों की कुल संख्या 2,15,368 हो गई है।
सिमरन बिंजोला