होमउत्तराखंडराजनीति

आगामी चुनाव के लिए आप पार्टी ने जारी किया घोषणा पत्र

घोषणा पत्र में कहीं बातें निम्न है-

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने आज पार्टी के प्रदेश कार्यालय से अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है, आम आदमी पार्टी के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने घोषणा पत्र जारी किया, वहीं गंगोत्री विधानसभा से आप पार्टी के नेता कर्नल अजय कोठियाल ने भी घोषणा पत्र जारी किया। यह भी पढे़ं-पीएम मोदी ने आज सहारनपुर में किया जनसभा को संबोधित -गैरसैण को बनाएंगे स्थायी राजधानी। -छह नए जिलों का किया जाएगा गठन। (काशीपुर, रूड़की, कोटद्वार, डीडीहाट, रानीखेत और यमुनोत्री) -उत्तराखंड में मजबूत भू-कानून लागू किया जाएगा। -पर्वतीय क्षेत्र में पलायन रोकने के लिए उत्तराखंडियत पेंशन लागू की जाएगी। -शिक्षा का बजट बढ़ा के राज्य के कुल बजट का 25% किया जाएगा। -पुलिस कर्मियों को रु 4600 ग्रेड पे। -ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली की जाएगी। -उपनल, पीआरडी व अन्य संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण किया जाएगा। -आप सरकार आपके द्वार के तहत सारी सरकारी सुविधाएं आपको घर बैठे देगी। -महिला कल्याण की दिशा में सतत प्रयासों के लिए अलग महिला बजट जारी किया जाएगा। -सेना में भर्ती की ट्रेनिंग देने के लिए जनरल बिपिन रावत आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी इंस्टिट्यूट का निर्माण होगा। -गेहूं- धान रु 2500 में और गन्ना रु 400 की दर से खरीदा जाएगा। -राशन की डोर स्टेप डिलीवरी होगी। -उत्तराखंड में स्पोर्ट्स युनिवर्सिटी का निर्माण होगा। -उत्तरखंड राज्य की 50वीं वर्षगांठ पर प्रदेश में शीतकालीन ओलंपिक के नियोजन का प्रयास किया जाएगा। -गढ़वाली- कुमाऊंनी- जौनसारी अकादमी का निर्माण किया जाएगा। -उत्तराखंड को एडवेंचर टूरिज्म, मेडिकल और वैलनेस टूरिज्म का हब बनाया जाएगा। -पर्वतीय क्षेत्र में एयर एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध की जाएगी। -तीर्थ पुरोहितों के लिए विशेष पेंशन और पुरोहित कल्याण बोर्ड का गठन किया जाएगा। -मलिन बस्ती के लोगों को सम्मानपूर्ण जीवन जीने के लिए मालिकाना हक दिया जाएगा। सिमरन बिंजोला

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button