होमउत्तरप्रदेशराजनीति

इस बार पहले चरण में पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले हुआ कम मतदान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों के लिए बीते दिन हुए मतदान में कुल 60.17 प्रतिशत वोट पड़े जबकि वर्ष 2017 के चुनाव में इन सीटों पर कुल 63.47 प्रतिशत मतदान हुआ था पिछले चुनाव से इस बार करीब 3.3 प्रतिशत मतदान कम हुआ। सबसे ज्यादा मतदान 69.42 प्रतिशत मतदान शामली जिले में हुआ 11 में से नौ जिले शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है सबसे कम 54.77 प्रतिशत मतदान गाजियाबाद और 56.73 प्रतिशत गौतम बुध्द नगर में हुआ। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि सबसे ज्यादा मतदान 75.12 प्रतिशत मतदान कैराना विधानसभा सीट के लिए हुआ जबकि पिछले विधानसभा चुनाव में यहां 69.53 प्रतिशत मतदान हुआ था। यह भी पढ़ें-ऋषिकेश विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल ने किया जनसंपर्क साहिबाबाद में सबसे कम 45 प्रतिशत ही वोट पड़े पिछले चुनाव में यहां 49.12 प्रतिशत मतदान हुआ था मतदाताओं की सुविधा के लिए पहले चरण में 10853 मतदान केंद्र 26027 पोलिंग बूथ बनाए गए थे इसमें 467 आदर्श मतदान केंद्र व 139 पिंक पोलिंग बूथ बनाए गए थे इनमें सभी कर्मी महिलाएं थीं 61 पीडब्ल्यूडी पोलिंग बूथ भी बनाए गए थे इनमें दिव्यांगजन की सुविधा के इंतजाम किए गए थे चुनाव के लिए कुल 120876 कर्मियों को लगाया गया था। आरती राणा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button