राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला रेंज में सफारी संचालकों की ओर से पर्यटकों के साथ किए जाने वाले अभद्र व्यवहार की शिकायतों को लेकर पार्क प्रशासन सख्त रुख अख्तियार करने जा रहा है।
चीला रेंज के वनाधिकारी और सफारी वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक के बाद नियमों के उल्लंघन, बाहर से बुकिग पर लाए जा रहे पर्यटकों से मनमाना किराया वसूलने की लगातार शिकायत मिल रही थी
जिसके बाद अब शिकायतों पर पार्क प्रशासन ने सफारी संचालकों को कठोर चेतावनी देते हुए नई रोटेशन प्रणाली लागू कर दी है।
पर्यटकों की शिकायतों के मद्देनजर पार्क प्रशासन लंबे समय से सफारी संचालकों को नियमों का पालन किए जाने को लेकर लगातार चेतावनी दे रहा था।
यह भी पढ़ें- भाजपा विधानमंडल दल की बैठक आज
सफारी संचालकों को पर्यटकों से विनम्र व्यवहार करने व नियमों का कठोरता से पालन करने की हिदायत दी गयी है।